भारत को क्यों जरूरत है एस400 मिसाइल?
जिस तरह से भारत की सीमावर्ती इलाको में तनाव बढ़ता जा रहा है उसी को देखते हुए भारत को अब अपने एयर डिफेंस के लिए आधुनिक उपकरणों की जरूरत है उसी को देखते हुए भारत को एस 400 मिसाइल जैसी हवाई सुरक्षा के लिए इस तरह के उपकरणों की जरूत होगी क्यों की भारत के पास जो अभी जो मिसाइल है वो अगली सदी के विमानों और मिसाइल से लड़ने लायक नही है। अगर हम एस 400 की बात करे तो यह वायु रक्षा मिसाइल करीब अपने 400 किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले शत्रु के ड्रोन,विमान,मिसाइल तक को ध्वस्त कर सकती है ।इसमे अमेरिका के बहतरीन विमानो में सुमार एफ 35 को भी मार कर गिराने का दम रखती है। और इसे तैयार करने मैं इतना समय नही लगता है क्यों दुश्मन पर हमला करने के लिए यह महज 5 मिनट में तैयार हो जाती है। अगर यह भारत को मिल जाती है तो,पाकिस्तान का लड़ाकू विमान जब अपने हवाई क्षेत्र मैं उड़ रहा होगा तो भी वह एस 400 के निशाने पर होगा । इसी कारण 2018 में इसे खरीदने को लेकर भारत और रूस के बीच हुआ समझौता सामरिक द्रष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।